Corona Virus Patient को कब कराना चाहिए CT Scan | Corona Virus Patient CT Scan | Boldsky

2021-04-29 76

देशभर में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच RT-PCR टेस्ट की गलत रिपोर्ट्स चिंता का कारण बनी हुई हैं. गंभीर लक्षण होने के बावजूद लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ रही हैं. ऐसा माना जा रहा कि ये म्यूटेट वायरस बड़ी आसानी से PCR टेस्ट को चकमा दे सकता है. इसलिए दोबारा टेस्ट कराने की बजाए मरीजों को CT स्कैन कराने की सलाह दी जा रही है | लेकिन वास्तव में ये टेस्ट किन्हें कराने की जरूरत है?

#Coronavirus #CTScan #CoronaCTScan

Free Traffic Exchange